स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार- 2.5 करोड़ का सोना बरामद

स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार-  2.5 करोड़ का सोना बरामद

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जंक्शन पर आज रेलवे पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह किलो 600 ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत ढ़ाई करोड़ से अधिक आंकी गई हे।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि दो तस्कर ट्रेन से सोना लेकर पश्चिमी बंगाल से दिल्ली जा रहे हैं। इस सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर दो तस्करों दिलीप मंडल और कार्तिक मंडल की जब तलाशी ली गयी तो, उसके पास 6 किलो 600 ग्राम सोना बरामद कया गया। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ 60 लाख 98 हजार 878 रुपये आंकी गयी है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने कुछ देर पहले ही ट्रेन बदलने के लिए यह सोना ट्रेन से उतारा था और उसी बीच उन्हें दबोच लिया गया। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि ये लोग सोना लेकर दिल्ली जा रहे थे। फिलहाल जीआरपी आयकर विभाग को सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top