चाय पीने के बाद हुई दो साधुओं की मृत्यु, तीसरे की हालत गंभीर

चाय पीने के बाद हुई दो साधुओं की मृत्यु, तीसरे की हालत गंभीर

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के गोवर्धन कस्बे में मुकुट गिर्राज बाग के पीछे घरनुमा बने एक आश्रम में आज चाय पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में दो साधुओं की मृत्यु हो गई जब कि तीसरे की हालत गंभीर है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोवर्धन कस्बे में मुकुट गिर्राज बाग के पीछे घरनुमा बने एक आश्रम में 60 वर्षीय गुलाब सिंह एवं 61 वर्षीय श्यामसुन्दर और रामबाबू की चाय पीने के बाद तबीयत बिगड गई थी। गुलाब सिंह और श्यामसुन्दर की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि गुलाब सिंह छाता कोतवाली के दलौता गांव का मूल निवासी है जबकि श्यामसुन्दर और अस्पताल में भर्ती रामबाबू पैंठा थाना गोवर्धन के निवासी हैं। जिस मकान में यह घटना हुई है वह संत रामदास का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चाय बनाने का सारा सामान आश्रम मे ही मौजूद था।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर उन्होंने जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती रामबाबू ने बताया कि तीनो ने आज सुबह चाय पी है उसके बाद से ही तीनों की तबियत खराब हो गई थी। पास पड़ोस के लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने गुलाब सिंह और श्यामसुन्दर को मृत घोषित कर दिया ।

डा0 गौरव ग्रोवर ने बताया कि पोस्टमार्टम पैनेल के द्वारा विडियोग्राफी के साथ कराया जा रहा है तथा घटनास्थल के बारामद सामान की फोरेन्सिक टीम द्वारा जाचं के लिए नमूने लिये हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

epmty
epmty
Top