गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार- बाइक हथियार बरामद

गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार- बाइक हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंसूरपुर पुलिस की गश्त के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध हथियार एवं बाइक बरामद की गई है।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना मंसूरपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ रवि शंकर तथा प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर रोजंत त्यागी के कुशल नेतृत्व में दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस इलाके में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत गश्त कर रही थी। मनव्वरपुर तिराहे पर जाहरवीर माडी के पास हुई मुठभेड़ से पहले पुलिस द्वारा बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन वह पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस ने भी गोली चलाई लेकिन बदमाश भी अपना बचाव कर गये। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने उत्तम सिंह पुत्र चंद्रवीर सिंह निवासी ग्राम जोहरा थाना मंसूरपुर तथा अर्जुन सिंह पुत्र मुकेश धीमान निवासी ग्राम जड़ौदा थाना मंसूरपुर को गिरफ्तार कर लिया।

इनके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा तथा दो खोखा कारतूस एक चाकू तथा यूपी नंबर की बाइक बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ थाना मंसूरपुर समेत जनपद के कई अन्य थानों में मुकदमे दर्ज है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार गौतम, उप निरीक्षक राकेश यादव, हेड कांस्टेबल अजय कुमार एवं कांस्टेबल सचिन मोरल शामिल रहे।

epmty
epmty
Top