विभागीय जांच में मिले दोषी दो इंस्पेक्टर कप्तान ने कर दिए सस्पेंड

विभागीय जांच में मिले दोषी दो इंस्पेक्टर कप्तान ने कर दिए सस्पेंड

चंदौली। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सक्रियता नहीं दिखाने के मामले में कराई गई जांच में दोषी पाए गए 2 इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। अब एसपी की सख्ती के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। सस्पेंड किए गए दोनों इंस्पेक्टरो के स्थान पर एसपी द्वारा नई तैनाती की गई है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने लापरवाही के मामले में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सक्रियता नहीं दिखाने वाले दो पुलिस इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। चकरघटटा थाना प्रभारी राजेश कुमार सरोज एवं पुलिस लाइन में तैनात मुकेश कुमार को विभागीय जांच में दोषी पाया गया है। सस्पेंड किए गए चकरघटटा थाने के इंस्पेक्टर के स्थान पर अब एसपी द्वारा राकेश कुमार को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले तक निरीक्षक राजेश कुमार बबुरी थाने में तैनात थे। उस समय उतरोत कस्बा में कुछ दबंगों ने एक युवती पर कड़ाही का गर्म तेल फेंक दिया था। लेकिन मामले में थाना अध्यक्ष द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हीला हवाली करते हुए सक्रियता नहीं दिखाई गई थी।

एसपी ने इस मामले की विभागीय जांच कराई थी जिसमें दोषी पाए जाने पर राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी तरह चकिया कोतवाली प्रभारी से लाइन में भेजे गए मुकेश कुमार के खिलाफ भी विभागीय जांच चल रही थी, जिसमें वह भी दोषी पाए गए हैं, इसी के चलते एसपी द्वारा उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। लापरवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top