24 घंटे में दो हाफ एनकाउंटर- दो अभियोगों का खुलासा कर माल किया बरामद

24 घंटे में दो हाफ एनकाउंटर- दो अभियोगों का खुलासा कर माल किया बरामद

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना चरथावल की कमान संभाल रहे आईपीएस अभिजीत सिंह ने बदमाशों पर अपना शिंकजा कसा हुआ है। थाना चरथावल प्रभारी अभिजीत सिंह ने एसएसपी संजीव सुमन की अगुवाई में 24 घंटे में दो बदमाशों का मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर कर लूट के दो अभियोगों का पर्दाफाश किया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है।


थाना चरथावल पुलिस द्वारा लूट के 2 अyभियोगों का खुलासा करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड में ग्राम कसौली से बुडढाखेडा मार्ग पर हिण्डन नदी पुल के पास से 1 आरोपी को घायल कर दबोचा गया है। घायय हुए आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा मय 2 कारतूस 315 बोर, 1 कुण्डल (पीली धातु) व 1 झुमकी (पीली धातु) को बरामद किया गया। घायल/गिरफ्तार आरोपी को उपचार हेतु सीएचसी चरथावल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम राजेन्द्र उर्फ बलजीत उर्फ बल्ली उर्फ मुला उर्फ बिच्छु पुत्र हरज्ञान उर्फ हजारा निवासी ग्राम भोकरहेडी थाना भोपा मुजफ्फरनगर है। मुठभेड़ में घायल आरोपी राजेन्द्र उर्फ बलजीत उर्फ बल्ली उर्फ मुला उर्फ बिच्छु का एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था।


मुठभेड़ में फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। थाना चरथावल पुलिस ने दिनांक 10/11.07.2023 की रात्रि में पुलिस मुठभेड के दौरान फरार हुए आरोपी को देर रात्रि दौराने पुलिस मुठभेड ग्राम बाढ नहर पुल के पास से आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया है।

आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा मय 2 कारतूस 315 बोर व 3950 रूपये नगद (लूट के अभियोगों से सम्बन्धित) को बरामद किया गया। घायल आरोपी को उपचार हेतु सीएचसी चरथावल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी का नाम पतंगा उर्फ चांद उर्फ बंगाली पुत्र गोपाल निवासी ग्राम न्यामपुरा थाना मण्डावर बिजनौर है। https://youtu.be/7BlH2hXvfBs

बता दें कि गिरफ्तार किये गये आरोपी ने 29 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव रोनी हाजीपुर में प्रीति पत्नी दुष्यंत के कानों से देर रात्रि में सोते वक्त सोने के टॉप्स लूट लिये थे जबकि थाना चरथावल क्षेत्र के मथुरा गांव में 17 जून की रात्रि को अपने घर के आंगन में सो रही विमलेश पत्नि किरण पाल के कानों से भी सोने के कुंडल लूट लिये थे।

epmty
epmty
Top