सैलून में बाल कटवा रहे थे दो दोस्त तभी अंदर घुसे लोगों ने चला दी....

नई दिल्ली। सैलून में बेफिक्र होकर बाल कटवा रहे दो युवकों की आए हमलावरो ने गोलियां मार कर हत्या कर दी।
गौरतलब है कि राजधानी नई दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के इंदिरा पार्क स्थित यूनिसेक्स सैलून में दो दोस्त सोनू और आशीष बाल कटवाने आए थे। जब सैलून में काम करने वाले कारीगर दोनों के बाल काट रहे थे तभी अचानक से हमलावर सैलून में घुसे और उन्होंने सोनू और आशीष को गोलियों से भून दिया।
इस घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीम में मौके पर पहुंची और उन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए। बताया जाता है कि सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हमलावर कैद हो गए हैं जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों को पकड़ने में जुट गई है। पुलिस के हवाले से खबर आ रही है कि इस घटना के कुछ दिन पहले आशीष का संजीव नाम के एक युवक के साथ विवाद हुआ था तब से ही दोनों के बीच रंजिश चली आ रही थी।