दुमका में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

दुमका में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

दुमका। झारखंड में दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

दुमका के मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमानकुंडी गांव अवस्थित एक घर में साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस सूचना पर टीम गठित कर धमानकुंडी गांव में रविवार को छापामारी की गयी। इसी क्रम में पुलिस टीम ने तकनीकी सेल से प्राप्त इनपुट के आधार पर गांव में छापामारी कर जामताड़ा जिले के करमाटांड के रहने वाले मुरली कुमार मंडल और गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कठौन गांव निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

श्री कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे लोग साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस टीम ने दोनों के पास से साइबर अपराध में प्रयुक्त सिम लगे कई मोबाइल फोन, सैमसंग का टैब, बैंक आफ बड़ौदा, एसबीआई और एक्सिस बैंक का डेबिट कार्ड के साथ 5500 रुपये नकद बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि हंसडीहा के थाना प्रभारी के स्वलिखित बयान पर भारतीय दंड विधान और आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत कांड संख्या 70/2023 दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

epmty
epmty
Top