अपराधी को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने वाले दो अपराधी अरेस्ट

अपराधी को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने वाले दो अपराधी अरेस्ट

शामली। एसपी नित्यानंद राय के निर्देशन में थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पुलिस अभिरक्षा से छुडाये गये अपराधी के मामले में संलिप्त 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।

थाना कैराना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पानीपत बाईपास से हरियाणा पुलिस की अभिरक्षा से अपराधी को छुड़ाकर भगाने में संलिप्त रहे 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता राशिद उर्फ भूरा निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली, गुलफाम उर्फ काला पुत्र रियासत निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने उसी दौरान अपराधियों को जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को थाना कैराना पर सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर तैनाती थाना शाहबाद जनपद कुरूक्षेत्र हरियाणा द्वारा थाना कैराना पर लिखित तहरीर दी जिसमें उनके द्वारा चोरी के एक मामले में पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त सोनू उर्फ कुर्बान पुत्र रहीसू निवासी बेगीनाजर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर हाल ग्राम छोटा रामडा थाना कैराना जनपद शामली को बरामदगी हेतु छोटा रामडा थाना कैराना लाया गया था । जहां अभियुक्त सोनू को उसके घर के आस-पास के कुछ लोगों द्वारा पुलिस पार्टी से छुडा कर भगा दिया गया था । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्त सोनू के छुडाये जाने की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिन कुमार, कांस्टेबल महीपाल, कांस्टेबल अजीत शामिल रहे।

epmty
epmty
Top