मुठभेड़ में दो गौकश घायल, गौमांस बरामद

मुजफ्फरनगर। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो गौकश घायल हो गये। पुलिस ने चारों आरोपियों को गौमांस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जनपद मुजफ्फरनगर की रतनपुरी थाना पुलिस ने रामपुर कांटा चौराहे के पास चैकिंग अभियान के दौरान कुछ युवकों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गये। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घायल हुए आरोपियों ने अपना नाम परवेज व इमरान निवासीगण ग्राम दभेड़ी थाना बुढ़ाना बताये। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों ने अपने नाम इखलाख उर्फ लाखा निवासी ग्राम दभेड़ी थाना बुढ़ाना व हारून निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी बताये।
पुलिस ने उनके कब्जे से 2 तमंचे, 2 चाकू, एक बाईक, 70 किलो गौमांस व इलैक्ट्राॅनिक कांटा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
