वोट के लिए मतदाताओं को मिठाई बांटते समय दो गिरफ्तार

वोट के लिए मतदाताओं को मिठाई बांटते समय दो गिरफ्तार

मेरठ। नगर निकाय के लिए हो रहे चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए उतरे उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। यहां तक कि लालच देकर मतदाताओं से अपनी झोली में वोट लेने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पंचायत लावड में वोटरों को मिठाई बांटकर उन्हें अपने पक्ष में लामबंद करने का प्रयास कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

जनपद मेरठ की थाना इंचोली पुलिस ने कस्बा लावड़ में नगर पंचायत के लिए हो रहे चुनाव में उतरे उम्मीदवार के समर्थन में वोट हासिल करने के लिए मतदाताओं के बीच मिठाई के डिब्बे बांट रहे महेश पुत्र मनोज कुमार एवं संदीप पुत्र धर्मवीर निवासी कस्बा लावड़ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मतदाताओं के बीच मिठाई के डिब्बे बांटकर वोट लेने के लालच में की जा रहे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के इस मामले की जानकारी अन्य प्रत्याशियों द्वारा पुलिस को दी गई थी।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से भारी मात्रा में मिठाई के डिब्बे बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उस प्रत्याशी के खिलाफ भी अब आचार संहिता का मुकदमा दर्ज करने जा रही है जिसके द्वारा मतदाताओं के बीच मिठाई के यह डिब्बे बंटवाए जा रहे थे।

epmty
epmty
Top