पुलिस मुठभेड़ में बाल अपचारी समेत दो गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में बाल अपचारी समेत दो गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-20 क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान आज एक बदमाश घायल हो गया, जिसे उसके साथी बाल अपचारी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यहजानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-20 थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर सेक्टर-14 क्षेत्र में नाले के किनारे बाइक सवार बदमाशों की घेराबन्दी की गयी, तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई बदमाश रोहित उर्फ भूरी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया तथा घेराबन्दी कर मौके से फरार अभियुक्त बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया, जिनके कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन, चोरी की मोटर साइकिल, दो तमंचे और कारतूस, बरामद हुये। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि रोहित उर्फ भूरी दिल्ली के मयूर बिहार इलाके का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों पर कई मामले दर्ज हैं।


वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top