अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक से नगदी उड़ाने वाले दो गिरफ्तार

अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक से नगदी उड़ाने वाले दो गिरफ्तार

हापुड़। जन सेवा केंद्र पर आने वाले लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खातों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सरगना समेत दो ठगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।


बुधवार को जनपदीय साइबर सेल एवं थाना सिंभावली पुलिस गांव सिंभावली के निकट जब गस्त कर रही थी तो टीम ने मुखबिर की सूचना पर विकास सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी गोमती नगर लखनऊ हाल निवासी ब्लॉक चार थाना रिपब्लिक क्रॉसिंग गाजियाबाद तथा विकास श्रीवास्तव पुत्र विनय प्रकाश श्रीवास्तव निवासी ग्राम शाहपुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर हाल निवासी थाना रिपब्लिक क्रॉसिंग गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से एक लाख 17 हजार रुपए की नगदी, एक लैपटॉप, 8 मोबाइल, कार, जिरोक्स कंपनी का प्रिंटर, फिंगरप्रिंट डिवाइस, रबर के 40 फिंगर क्लोन, सीम आदि सामान बरामद हुआ है।


साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक विनीत मलिक, थाना सिंभावली उप निरीक्षक अनिल कुमार, साइबर सेल हैड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह एवं हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, थाना सिंभावली हेड कांस्टेबल फरमान, साइबर सेल कांस्टेबल करण सिंह एवं नीरज कुमार थाना सिंभावली कांस्टेबल अंकित कुमार एवं योगेश कुमार द्वारा गिरफ्तार किए गए। दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला है कि वह फर्जी जन सेवा केंद्र लेकर एआईपीएस के माध्यम से लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर उनके बैंक खातों से धोखाधड़ी करते हुए उनकी नगदी उड़ा लेते हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करते हुए दोनों साइबर ठगों को जेल रवाना कर दिया है।

epmty
epmty
Top