चोरी के वाहन कमेले में ठिकाने लगाने वाले दो गिरफ्तार

चोरी के वाहन कमेले में ठिकाने लगाने वाले दो गिरफ्तार

मेरठ। विभिन्न स्थानों से टू व्हीलर चोरी कर सोतीगंज में कमेला चलाने वालों के हाथों बेचकर ठिकाने लगाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से आधा दर्जन टू व्हीलर बरामद किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को एएसपी केंट सूरज राय ने महानगर के लालकुर्ती थाना पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का खुलासा किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टेलीफोन एक्सचेंज के निकट चेकिंग के दौरान अलग-अलग बाइकों पर सवार तीन बदमाशों को रोका। इस दौरान एक बदमाश की बाइक स्लिप हो गई और वह पैदल ही मौके से फरार हो गया। जबकि मौके से भागने का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हत्थे चढ़े दोनों बदमाश शातिर वाहन चोर निकले। इनकी निशानदेही पर मौके पर मिली तीन बाइकों के अलावा चोरी की गई दो अन्य बाइक व एक स्कूटी भी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सुमित उर्फ सोनू उर्फ अनिल निवासी किना नगर भावनपुर और जनपद हापुड़ के कटीरा जाफराबाद निवासी नितिन बताएं। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने फरार हुए अपने साथी का नाम अनस उर्फ नस्सों निवासी खत्ता रोड बताया है।

एएसपी कैंट के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ किए जाने पर खुलासा हुआ कि दोनों बदमाश बेहद शातिर वाहन चोर हैं जो अब तक विभिन्न स्थानों से दर्जनों वाहनों को चोरी कर सोती गंज में वाहनों को काटने का कमेला चलाने वाले के हाथों बेचकर खपा चुके हैं। आज भी बदमाश सोतीगंज में चोरी की बाइक बेचने जा रहे थे। मगर उससे पहले ही दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों से वाहन खरीदने वाले कबाडियों के विषय में जानकारी जुटाते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top