रंगदारी मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार- पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

रंगदारी मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार- पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट कर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के 02 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों 01.नन्द किशोर बरूवार, 02. रामदीन को गिरफ्तार कर अभियुक्त नन्द किशोर बरूवार के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों ने दिनांक 06.12.2022 को वादी राहुल वर्मा पुत्र अम्बिका प्रसाद नि0 भिटौरा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा से वादी की जबरन कब्जा की गयी जमीन वापस करने के नाम पर 10 लाख रूपयों की रंगदारी मांगी गयी थी। अभियुक्त नन्द किशोर बरूवार के ऊपर विभिन्न जनपदों में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है। वर्तमान समय में अन्तर्जनपदीय शातिर अभ्यस्त अपराधी नन्द किशोर बरूवार चिनहट लखनऊ में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -896/22, धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी में भी वांछित चल रहा था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

epmty
epmty
Top