पुलिस वर्दी में बर्तन व्यापारी के यहां लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस वर्दी में बर्तन व्यापारी के यहां लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में बर्तन व्यापारी के घर लूट और बेटी की हत्या के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गोहद के बर्तन व्यापारी रामकुमार लोहिया के घर 14 अगस्त को तीन अज्ञात बदमाश आए। जिनमें दो बदमाश पुलिस की वर्दी में तथा एक सादा कपड़ों में घर के अंदर घुसा। घर में रामकुमार लोहिया तथा उसकी लड़की रिंकी थी। तीनों ने घर में घुस कर रामकुमार लोहिया से उसके लड़के लक्की के बारे में पूछा। दोनों को घर के अंदर ले गए और रामकुमार तथा उसकी लड़की के हाथ पैर बांध के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और घर में रखे लाखों की नकदी एवं सोने चांदी के आभूषण लूट कर ले गए।

घटना के कुछ समय पश्चात पड़ोसियों की मदद से रामकुमार को मुक्त कराया। बदमाशों ने पुत्री रिंकी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस पूरी वारदात में ज्वेलर्स कारोबारी रामानन्द सोनी है। ज्वेलर्स का लेन-ंदेन बर्तन व्यापारी से चलता था। ज्वेलर्स का दोस्त बर्तन व्यापारी का लड़का लकी भी था। ज्वेलर्स कारोबारी रामानंद सोनी ने अपना कर्ज उतारने के लिए कमली गुर्जर के साथ लूट की रणनीति तैयार की। कमली वाहन चोर की घटना घटित कर चुका है।

अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक कमलेश खरपुसे ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि भिण्ड जिले के गोहद में बर्तन व्यापारी के यहां लाखों की लूट और बेटी की हत्या के मामले में रामानंद सोनी और उसका सहयोगी कमली गुर्जर पकड़ा गया है। जिनसे लूट का कुछ माल भी बरामद हुआ है। परंतु पूरा माल अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top