पब्लिक से दुर्व्यवहार करने वाले TSI और दो चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर

पब्लिक से दुर्व्यवहार करने वाले TSI और दो चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए जनता से अच्छा व्यवहार नहीं करने वाले 3 पुलिस अफसरों को लाइन हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। एसएसपी की ओर से की गई इस कार्रवाई से बिगड़ैल पुलिसकर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पब्लिक द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने वाले तीन पुलिस अधिकारियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। एसएसपी द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना सिखेड़ा क्षेत्र की भंडूर चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक बृज भूषण शर्मा, शहर कोतवाली क्षेत्र की रोहाना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अखिल चौधरी तथा मुजफ्फरनगर के टीएसआई वीर अभिमन्यु को पब्लिक के साथ ठीक तरह से व्यवहार नहीं करने के कारण लाइन हाजिर कर दिया है।

epmty
epmty
Top