10 घण्टे के अंदर उठा ट्रक लूट की वारदात का पर्दा

10 घण्टे के अंदर उठा ट्रक लूट की वारदात का पर्दा

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रक की लूट के मामले का पुलिस ने 10 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश कर ट्रक को लूटे गये सामान के साथ बरामद कर चार लुटेरों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विष्णु कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि इटावा निवासी राजू पुत्र शिवशंकर की एफआईआर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लूट का माल बरामद कर लिया। इस वारदात में मंगलवार को प्रात: 5.00 बजे ट्रक चालक परचून का सामान लेकर दिल्ली से लखनऊ के लिए चला था। सिकन्दराबाद टोल के पास 04 लोगों ने ट्रक को रुकवाकर एटा जाने के लिए सवारी के रुप में बैठकर रास्ते में तमंचो के बल पर ट्रक चालक राजू को बंधक लिया।

सिंह ने बताया कि लुटेरे थाना पहासू क्षेत्र के पलडा झाल नहर के पास चालक को उतारकर ट्रक फरार हो गये। उक्त घटना के संबंध में थाना पहासू में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम ने तकनीकी माध्यमों से बदमाशों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु प्रयास शुरु किये। मंगलवार को ही देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक बंद पड़े भट्टे पर चार लोग ट्रक से माल उतार रहे हैं। तभी पुलिस वहां पहुंच गई तथा जांच करने पर पता चला कि यह लूटे गये ट्रक का माल है, जिसे चारों बदमाश माल उतारकर ठिकाने लगाने की फिराक में थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात में शामिल चारों लूटेरो को लूटे गये ट्रक को 20 लाख रुपये के माल सहित रसूलगढ रोड पर स्थित बंद पडे भट्टे से गिरफ्तार कर लिया। ‌पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कर इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की घटना का अल्प समय में खुलासा करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top