दरोगा भर्ती घोटाले की जांच कर रहे अफसर का तबादला- 6 इंस्पेक्टर भी..

दरोगा भर्ती घोटाले की जांच कर रहे अफसर का तबादला- 6 इंस्पेक्टर भी..

देहरादून। वर्ष 2015 के दौरान उत्तराखंड में हुए दरोगा भर्ती घोटाले की जांच कर रहे अधिकारी का विजिलेंस से जिले में तबादला कर दिया गया है। जांच अधिकारी के स्थानांतरण को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम हो रहा है। जांच अधिकारी के अलावा छह अन्य पुलिस इंस्पेक्टर भी पुलिस मुख्यालय की ओर से ट्रांसफर किए गए हैं।


शासन की ओर से विजिलेंस में कार्यरत तीन पुलिस निरीक्षकों के तबादले पुलिस मुख्यालय स्तर किए गए हैं। इसके अलावा सीआईडी के एक पुलिस निरीक्षक को भी जिले के लिए स्थानांतरित किया गया है। अल्मोड़ा, चमोली और पुलिस मुख्यालय में तैनात तीन पुलिस इंस्पेक्टर विजिलेंस एवं एसटीएफ में स्थानांतरित किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय स्तर से 7 इंस्पेक्टर तबादला कर इधर से उधर भेजे गये हैं। शासन की ओर से किए गए तबादलों की सूची में शामिल विजिलेंस में तैनात चंचल शर्मा के तबादले की सबसे अधिक चर्चा हो रही है क्योंकि वह पुलिस दरोगा भर्ती घोटाला मामले की जांच कर रहे थे।

epmty
epmty
Top