दर्दनाक हादसा-दुकान का लेंटर गिरा-दबे दर्जन भर मजदूर-तीन मरे

दर्दनाक हादसा-दुकान का लेंटर गिरा-दबे दर्जन भर मजदूर-तीन मरे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में दिन निकलते ही हुए दर्दनाक हादसे में एक निर्माणाधीन दुकान का लेंटर भरभराकर नीचे आ गिरा। जिसके मलबे में कई मजदूर दब गए। जिनमें से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जेसीबी की सहायता से हटाकर निकाले गए मलबे से घायल हुए 7 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बीच राहत और बचाव के काम जारी है।

रविवार की सवेरे दिन निकलते ही नगर के प्रभु पार्क नगरी गेट इलाके में निर्माणाधीन दुकान का लेंटर डालते समय अचानक भरभराकर नीचे आ गिरा। लगभग 8.30 बजे हुए इस हादसे के दौरान कई मजदूर लेंटर के मलबे के नीचे दब कब गए। लेंटर गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख पुकार होने लगी। तत्काल ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए राहत कार्य शुरू किये गये। जेसीबी को मौके पर बुलाकर उसकी सहायता से मलबे को हटवाते हुए उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। जिनमें से 3 लोगों की उसी समय मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

मलबे से निकाले गए 7 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में दुकान के स्वामी कुलदीप कुमार की भी मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा, एसडीएम ललित कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी के अलावा तहसीलदार अजय कुमार समेत पुलिस व अन्य प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद है। पुलिस के साथ स्थानीय लोग मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। जेसीबी और हाइड्रा मशीन से भवन को तोड़कर मलबा हटाने का काम अभी तक जारी है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर शहर की भारी भीड़ हो एकत्र हो गई। जिसे हटाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी है।

epmty
epmty
Top