ट्रैफिक पुलिस की गांधीगिरी- हेलमेट लगाने वालों को एसएसपी ने दिए गुलाब

ट्रैफिक पुलिस की गांधीगिरी- हेलमेट लगाने वालों को एसएसपी ने दिए गुलाब

मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह मना रही जनपद मुजफ्फरनगर की यातायात पुलिस ने आज गांधीगिरी दिखाते हुए ऐसे बाइक सवार जो चेहरा दिखाने के लिए हेलमेट नहीं लगाए हुए थे, उन्हें हेलमेट देकर जीवन सुरक्षा का मूल मंत्र दिया। जो बाइक सवार अपनी जान की परवाह करते हुए हेलमेट लगाकर चल रहे थे उन्हें एसएसपी द्वारा गुलाब भेंट करने के साथ-साथ सर्टिफिकेट देकर उत्साहित किया गया।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल सड़क सुरक्षा जागरूकता माह मना रही ट्रैफिक पुलिस का साथ देने के लिए गांधीगिरी करने को सड़क पर निकले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं और बाइक सवार हेलमेट लगाकर ही अपनी यात्रा को पूरी करें।

उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के लिए यह नियम केवल जुर्माना इकट्ठा करने के लिए नहीं बनाए गए हैं बल्कि इन्हें लोगों का जीवन बचाने के लिए लागू किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस दौरान गांधीगिरी का भी सहारा लिया और ऐसे बाइक सवार जो हेलमेट लगाकर अपनी मंजिल को पूरा करने के लिए निकले थे, उन्हें गुलाब के फूल भेंट किए और सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। ऐसे बाइक सवार जो चेहरा दिखाने के लिए हेलमेट लगाकर चलने को अपनी बेज्जती समझ रहे थे उन्हें हेलमेट देकर भविष्य में सुरक्षा के साथ चलने का संदेश दिया।

epmty
epmty
Top