वक्त 3 घंटे- जीतोड़ मेहनत- घर लौटे दो बालक

वक्त 3 घंटे- जीतोड़ मेहनत- घर लौटे दो बालक

गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में थाना मोदीनगर प्रभारी निरीक्षक ने दो बच्चों को 3 घंटे में सकुशल बरामद कर परिवार वालों को सुपुर्द किया। बच्चों के घर सकुशल लौटने पर परिवारजनों व क्षेत्रवासियों ने पुलिस की कार्यशैली का सराहा है।

गौरतलब है कि 15 फरवरी को समय करीब रात 9 बजे मोहनलाल पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सीकरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद द्वारा थाना मोदीनगर पुलिस को सूचना दी कि उसकी पुत्री स्वाति उम्र 13 वर्ष व पुत्र लकी उम्र 9 वर्ष कहीं गुम हो गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा ऑपरेशन खुशी अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत उक्त सूचना पर थाना मोदीनगर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मौके पर जाकर जांच की तथा बच्चों की सकुशल बरामद करने के लिये एक टीम गठित की गई, जिसके द्वारा महज 3 घंटे में स्वाति पुत्री मोहनलाल निवासी सीकरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद, लकी पुत्र मोहनलाल निवासी सीकरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद को बरामद करें को देहली गेट से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चों के मिल जाने पर परिवारजनों व क्षेत्रवासियों के द्वारा सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई है।

बच्चों को बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक रामनारायन सिंह, यूटी अंशु कुमार, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल अखिल कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top