समय 12 घंटेः आमने-सामने से चल रही धड़ाधड़ गोलियां

समय 12 घंटेः आमने-सामने से चल रही धड़ाधड़ गोलियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ होती रहती है। कई बार सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमले भी होते रहते है। कभी कभी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लंबी मुठभेड़ में चलती है। इसका ताजा उदाहरण आज ही छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में देखने को मिल रहा है। जहाँ से सूचना मिल रही है कि लगातार 12 घंटे से भी ज्यादा वक्त हो चुका है और सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने अतिरिक्त कमांडो की मांग की थी,जिसके लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से अतिरिक्त कमांडो की टुकड़ी को भेजने का काम किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी नक्सली भारी मात्रा में हथियार लिए हुए हैं, इसलिए उनका मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल को बुलाया गया है।

महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों और सी 60 कमांडो के बीच पिछले 12 घंटे से भी ज्यादा हो चुका है और अभी भी मुठभेड़ चल रही है। ऐसी सूचना मिल रही है कि नक्सलियों ने पीछे से घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला किया था।

पुलिस पार्टी पहाड़ पर मौजूद है जिसको नक्सलियों ने पैदल मार्ग के रास्ते से चारों ओर से घेर लिया। सुरक्षाबलों के साथ-साथ नक्सली भी फायरिंग कर रहे हैं, जिसका सुरक्षा बल भी मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।

epmty
epmty
Top