DCM और कार की भीषण भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

DCM और कार की भीषण भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

मुजफ्फरनगर। देश की राजधानी दिल्ली से चलकर उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जा रहे दोस्तों की कार बरला के पास हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसे गंभीर अवस्था के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली के रघुवीर नगर निवासी सुधीर, मोनू और शैलेश अपने ड्राइवर के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। नेशनल हाईवे संख्या 58 से होते हुए हरिद्वार जा रही कार जब छपार थाना क्षेत्र के बरला गांव के पास हाईवे पर पहुंची तो वह तेज रफ्तार डीसीएम से टकरा गई। डीसीएम से टकराते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड गये। कार और डीसीएम के टकराने से हुई जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग अनहोनी की आशंका से बुरी तरह घबरा उठे। होटल आदि पर काम कर रहे लोगों के अलावा अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच थाना छपार पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार में से निकाले गए सभी लोगों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद सुधीर, मोनू और शैलेश को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने कार के ड्राइवर बालकराम को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिवारजनों को सूचना देते हुए तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।



epmty
epmty
Top