करोड़ों की स्मैक सहित पकड़े तीन शातिर आरोपी

करोड़ों की स्मैक सहित पकड़े तीन शातिर आरोपी

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना सासनी पुलिस ने छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए 3 शातिर तस्करों को दबोच लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ के आस-पास आंकी जा रही है। गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को एसपी विनीत ने इनाम जायेगा।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' के क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर लौहर्रा रोड बम्बा पुलिया पर चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए 3 आरेापियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 615 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब एक करोड़ रुपये) व तस्करी मे प्रयुक्त एक मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद की है। आरोपियों का नाम गीतम सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी विधैपुर थाना सासनी जनपद हाथरस, राजेश कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र कुवरंपाल निवासी ग्राम विधैपुर थाना सासनी हाथरस, जितेन्द्र पुत्र शिवराम सिंह निवासी पढील थाना इगलास जनपद अलीगढ है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम लोग अवैध गांजा को केरल से मंगाते हैं, कमरे किराए पर लेकर माल को उसमें छिपा कर रखते हैं तथा जनपद हाथरस व आस पास के जनपदों में फुटकर में लोगों को बेच कर लाभ कमाते थे। आरोपियों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सासनी प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना, उपनिरीक्षक विपिन यादव, अवध नारायण, हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार व विवेक कुमार मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25000/- रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।



epmty
epmty
Top