नदी में गिरने से तीन लोगो की मौत, यूपी का है मामला

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में आज अमहट घाट के पास अनियंत्रित कार के कुआनों नदी में गिरने से उस में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई जबकि दो की हालत गम्भीर है।
अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार पांच लोग उत्तराखण्ड से बिहार की तरफ जा रहे थे। बस्ती कोतवाली इलाके में आज अमहट घाट के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कुआनों नदी मे गिर गयी। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां तीन लोगो को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों में मुहम्मदपुर जिला मोतीहारी बिहार निवासी इम्तियाज अहमद, उनका बेटा फैज अहमद तथा पत्नी मैराजा खातून को मृत घोषित कर दिया है। आमिर और आमिर इकबाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Next Story
epmty
epmty