योजनाबद्ध तरीके से वाहन चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

योजनाबद्ध तरीके से वाहन चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को कामयाबी के मुकाम तक पहुंचाते हुए थाना देहात और एसओजी की संयुक्त टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से विभिन्न शादी समारोह से चुराई गई कार, स्केनर आदि सामान बरामद किया गया है।

सोमवार को जनपद की थाना देहात पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में तीन वाहन चोरों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई चार कारों के अलावा दो स्कैनर, तीन वाईफाई सिस्टम, 6 जोड़ी नंबर प्लेट, एक आरसी पेपर एवं इंश्योरेंस, वाहन चोरी करने के उपकरण, एक ईसीएम आदि सामान बरामद किया गया है।

टियाला बाईपास से गिरफ्तार किए गए सोनू पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला व्यापारियान, कस्बा व थाना मुरादनगर, फारुख पुत्र मेहबूब निवासी ग्राम सोंदा थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद और शहनवाज उर्फ गोलू पुत्र इरफान निवासी बेगमाबाद मोदीनगर ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया है कि वह शादी समारोह वाले स्थल पर पहुंचकर पहले चोरी किए जाने वाले वाहनों को चिन्हित कर उनके सायरन का करंट काट देते हैं। जिससे चोरी करते वक्त बजने वाले सायरन का शोर किसी को सुनाई नहीं दे सके।पुलिस ने लिखा पढ़ी कर तीनों को जेल रवाना कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने वाहन चोरों की गिरफ्तारी करने वाले दल में शामिल थाना अध्यक्ष हापुड़ आशीष कुमार, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक पारस मलिक, उपनिरीक्षक इंद्रकांत हापुड़ पुलिस, उपनिरीक्षक राहुल कौशिक एसओजी, उपनिरीक्षक नसीम खान थाना हापुड़ देहात, हेड कांस्टेबल एसओजी कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल थाना देहात विनीत, हेड कांस्टेबल थाना देहात रामकुमार, कांस्टेबल अक्षय थाना हापुड़, कांस्टेबल राहुल कुमार एसओजी तथा कांस्टेबल अंकित कुमार एसओजी की पीठ थपथपाई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top