सेंधमारी कर लोगों को लाखों की चपत लगाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

सेंधमारी कर लोगों को लाखों की चपत लगाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

हापुड। सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पिलखुवा पुलिस ने अंतर्जनपदीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को लाखों के माल के साथ गिरफ्तार किया है।

बृहस्पतिवार को जनपद हापुड़ की पिलखुवा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधों की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के अभियान में चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नगर के डूहरी पेट्रोल पंप के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए जावेद उर्फ सोनू पुत्र इकरामुद्दीन निवासी मोहल्ला नई बस्ती ग्राम निडोरी थाना मसूरी हाल निवासी मोहल्ला माजिदपुरा थाना कोतवाली हापुड, नूर मोहम्मद पुत्र हिसामुद्दीन निवासी मोहल्ला नई बस्ती ग्राम निडोरी थाना मसूरी हाल निवासी मोहल्ला माजिदपुरा हापुड तथा फरमान पुत्र जोहर उद्दीन निवासी कमालपुर गोकुलपुर थाना मेडिकल जनपद मेरठ हाल निवासी मोहल्ला माजिदपुरा हापुड की निशानदेही पर पुलिस ने पिछले दिनों पिलखुआ एवं धौलाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में चोरी किए गए इनवर्टर, छोटे एवं बड़े बैटरें, तीन सिल्ली सफेद धातु और चोरी एवं नकबजनी करने के उपकरण बरामद किए। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के पास से बरामद किए गए माल की कीमत तकरीबन दो लाख 20 हजार रुपए है। अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार एवं मनवीर सिंह, हेड कांस्टेबल आरेंद्र सिंह, कांस्टेबल परीक्षित राणा, मुकेश कुमार, अमित कुमार एवं ऋषि सिंह शामिल रहे। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top