सरकारी माल को चोरी कर भागे तीन बदमाश गिरफ्तार- माल भी बरामद

सरकारी माल को चोरी कर भागे तीन बदमाश गिरफ्तार- माल भी बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराधियों के अभियान चला रही जनपद की थाना तितावी पुलिस ने निर्माणाधीन हाईवे के माल की चोरी का पर्दाफाश करते हुए तकरीबन ढाई लाख रुपए की कीमत के माल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वह गाड़ी भी अपने कब्जे में ले ली है जिसमें चोरी किए गए माल को लादकर ले जाया गया था।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद की थाना तितावी पुलिस ने शहजाद पुत्र फजरू निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड, नईम पुत्र सत्तार निवासी गांव की खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ तथा हिसामुद्दीन उर्फ भूरा निवासी ग्राम उलधन थाना खरखौदा जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों बदमाशों के कब्जे से थाना तितावी क्षेत्र में निर्माणाधीन बाईपास से गिरफ्तार करते हुए सरकारी माल की चोरी के मामले का अनावरण किया है।

पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लोहे की 30 प्लेट तथा चार सोल्जर जिनकी कीमत तकरीबन दो लाख 45 हजार रुपए हैं, बरामद की। पुलिस ने उस आईशर कैंटर गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है जिसमें सरकारी माल को चोरी करने के बाद लादकर ले जाया गया था।

तितावी थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पकड़े गए शहजाद एवं हिसामुद्दीन के खिलाफ जनपद मेरठ और मुजफ्फरनगर में विभिन्न धाराओं में तकरीबन आधा आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top