तीन सहायक उप निरीक्षकों तथा पांच सिपाहियों का तबादला

तीन सहायक उप निरीक्षकों तथा पांच सिपाहियों का तबादला

मंगलुरु। पुलिस आयुक्त शशि कुमार ने क्रिकेट में सट्टेबाजी करने के आरोपी के साथ भोजन करने वाले अपराध शाखा के तीन सहायक उप निरीक्षकों तथा पांच सिपाहियों का तबादला कर दिया है।

शशि कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह के कृत्य करने से विभाग की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह का कृत्य हमारे कर्मचारियों के द्वारा किया गया। यह सार्वजनिक धारणा तथा पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के हमारे प्रयास को नुकसान पहुंचा सकता है।"

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि इन पुलिसकर्मियों का तबादला इस वजह से किया गया है क्योंकि इन लोगों ने सट्टेबाजी के एक आरोपी के साथ ड्यूटी पर रहते हुए टेबल साझा किया था।

इन पुलिसकर्मियों का तबादला उत्तर मंगलुरु के कोनाजे, बाजपे, दक्षिण मंगलुरु के कंकनडी , उरवा और कार्के पुलिस थानों में किया गया है।

इन पुलिसकर्मियों के तबादले का नोटिस जारी कर दिया गया है तथा वे लोग आज अपने निर्धारित थानों में रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा, "कुछ स्पष्टीकरण के बावजूद यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि मैंने पाया कि यह उचित और आनुपातिक है। "


उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंगलुरु के बाहरी क्षेेत्र में स्थित कुत्तर बार एवं रेस्तरां में सीसीबी के ये अधिकारी क्रिकेट में सट्टेबाजी करने के आरोपी के साथ टेबल शेयर करते दिख रहे हैं।



epmty
epmty
Top