नशे पर वार-अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

नशे पर वार-अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अभियान चला रही पुलिस लगातार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा रही है। जनपद की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस की परासौली चैकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन तस्करों को हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

शनिवार को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत जनपद की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की परासौली चैकी पुलिस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर के जरिए शराब तस्करों के आने की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत ही चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। सामने से आ रही बोलेरो कार में सवार होकर आ रहे तस्करों को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लिये जाने पर कार के अंदर से हरियाणा मार्का 17 पेटी देसी शराब की बरामद हुई।

पुलिस ने कार सवार तस्करों की जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे, छह जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत ही तीनों को हिरासत में लेते हुए बोलेरो कार और शराब को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों ने अपने नाम हरियाणा के जनपद सोनीपत के थाना गोहाना सदर क्षेत्र के गांव माई हुड्डा निवासी अशोक पुत्र राज सिंह, अमित पुत्र सूरजमल तथा साहिल पुत्र दशरथ बताएं। प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर पिछले कई वर्ष से हरियाणा से शराब लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आपूर्ति कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी अभी हासिल की जा रही है।



epmty
epmty
Top