नकली ऑक्सीटोसिन बेचने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार

नकली ऑक्सीटोसिन बेचने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध रूप से नकली ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, टास्क फोर्स की दक्षिण-पश्चिम जोन की टीम के अधिकारियों ने मंगलहाट थाना के कर्मचारियों के साथ शहर के पुराने मल्लेपल्ली के पास जेट कैफे में छापा मारा गया। यहां एक विज्ञप्ति में पुलिस आयुक्त के टास्क फोर्स की उपायुक्त रश्मी पेरुमल ने मंगलवार को कहा कि जरूरतमंद ग्राहकों को अवैध रूप से अत्यधिक कीमतों पर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन दिए जाते हैं।

काफी मात्रा में फिनोल आई.पी. इंजेक्शन जब्त किए गए हैं और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, मुख्य आरोपी लाला बाबू यादव उर्फ बंटी (35), सुरेश कुमार गुप्ता (70), और अब्दुल हाजी (28)), शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 100 इंजेक्शन की बोतलें (प्रत्येक 200 एमएल) भी जब्त कीं।

ऑक्सीटोसिन को इन्फ्रामैमरी दबाव बनाकर गाय और भैंसों में ज्यादा दूध देने के लिए दिया जाता है। किसानों और डेयरी मालिकों द्वारा इसके दुरुपयोग से बचने के लिए सरकार ने ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420,336,273 आर/डब्ल्यू 34 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सुरेश कुमार गुप्ता भी पहले इसी प्रकार के मामले में शामिल रहे हैं।

epmty
epmty
Top