नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने देहात कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप करने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मयंक, दीपक और सचिन निवासी शेखपुरा थाना देहात कोतवाली को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अब उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट पर भी कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया का कहना था कि ये तीनों युवक अपने इलाके में लोगों का उत्पीड़न करते हैं और आतंक मचाए हुए हैं। इसलिए पुलिस इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कर रही है।
Next Story
epmty
epmty