हरिद्वार समेत इन स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी- जारी किया अलर्ट

हरिद्वार समेत इन स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी- जारी किया अलर्ट

हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन तथा धार्मिक स्थल को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आतंकी संगठन के एरिया कमांडर के हवाले से हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को भेजे गए धमकी भरे पत्र के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट करते हुए चिन्हित स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता कर दिया गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरी चिट्ठी डाक के माध्यम से भेजी गई है। दफ्तर में आई इस चिटठी को जब स्टेशन अधीक्षक द्वारा खोलकर देखा गया तो उसके अंदर लिखी बातों को पढ़ते ही उनके होश उड़ गए। पत्र में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, लक्सर, रूडकी, काठगोदाम नजीबाबाद एवं शाहगंज समेत कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताते हुए एक पन्ने के पत्र में दोनों तरफ हिंदी में लिखा है।

जीआरपी के अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती की ओर से बताया गया है कि धमकी भरी चिटठी मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हरिद्वार समेत अन्य सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के बंदोबस्त अब और अधिक कड़े कर दिए गए हैं।

epmty
epmty
Top