जनपद पुलिस का यह भी एक स्वरुप- सड़क पर उतर वितरित किया फलाहार

जनपद पुलिस का यह भी एक स्वरुप- सड़क पर उतर वितरित किया फलाहार

मुजफ्फरनगर। पुलिस के कंधों पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी होने के चलते पुलिसकर्मियों की हर समय भागदौड़ बनी रहती है। इन सब जिम्मेदारियों के बीच जनपद पुलिस का अब एक नया स्वरूप भी सामने आया है। सड़क पर उतरे मंसूरपुर थाना अध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे शिव भक्तों को फलाहार वितरित कर जनपद पुलिस की ओर से अनोखा उपहार दिया है।

फाल्गुन मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा के अंतर्गत भगवान शिव की ससुराल तीर्थ नगरी हरिद्वार में पहुंचे शिवभक्त कांवड़िए अब महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पवित्र गंगाजल लेकर वापस देवालय की ओर लौट रहे हैं। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस समय रात दिन शिव भक्त कांवड़ियों के चलने का सिलसिला बना हुआ है। सर्दी और घने कोहरे का मौसम होने के बावजूद कडकडाती ठंड श्रद्धालुओं को अपने इष्ट देव की भक्ति से डिगा नहीं पा रही है।

मंसूरपुर थाना अध्यक्ष सुशील सैनी ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों को रोककर उन्हें फलाहार वितरित किया और उनकी सुखद यात्रा की कामना की। जनपद पुलिस के इस स्वरूप को देखकर कांवड़िए मंद मंद मुस्काते हुए फलाहार ग्रहण कर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे। अन्य लोग भी पुलिस के इस नए स्वरूप को देखकर थाना अध्यक्ष सुशील सैनी एवं अन्य पुलिसकर्मियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए नजर आए हैं।

epmty
epmty
Top