श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे की जांच करेंगी यह समिति

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे की जांच करेंगी यह समिति

लखनऊ। जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के वृंदावन में हुए हादसे में जनहानि के साथ श्रद्धालुओं के घायल होने के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की जांच के लिए पूर्व पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। जिसे 15 दिन के भीतर हादसे की जांच कर रिपोर्ट देने का जिम्मा सौंपा गया है।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर 19 अगस्त की देर रात हुए हादसे के पूरे मामले की जांच करने के निर्देश देते हुए पूर्व पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है। जिसे 15 दिन के भीतर बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस बाबत विधिवत एक चिट्ठी भी जारी कर दी है।

गौरतलब है कि मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार की देर रात भारी भीड़ के चलते दम घुटने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी। कई अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया गया था।

अब इस मामले में शासन ने जांच समिति गठित की है।

epmty
epmty
Top