ज्वेलरी शोरूम से सोने की अंगूठी चोरी कर फुर्र हुई चोरनी अरेस्ट

ज्वेलरी शोरूम से सोने की अंगूठी चोरी कर फुर्र हुई चोरनी अरेस्ट

मेरठ। शानदार कपड़े और लोगों को अपनी और आकर्षित करते लुक के साथ टूरिस्ट बनकर होटल में रुकते हुए पलक झपकते ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाने वाली हाई प्रोफाइल महिला चोरनी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला चोरनी के साथ उसके दो अन्य साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तार की गई महिला चोरनी ने आबूलेन स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में सोने की अंगूठी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

मेट्रो सिटी मेरठ के बेगम बाग स्थित तिलक रोड पर बलराम ज्वेलर्स एंड संस के यहां शनिवार को एक हाईप्रोफाइल दिखने वाली महिला ज्वेलरी खरीदने के लिए पहुंची थी। उसने दुकानदार को बातों में लगाते हुए उसकी दुकान से सोने की अंगूठी चोरी कर ली।

संदेह होने पर कारोबारी ने जब अपने जेवरातो की जांच की तो उनमें एक अंगूठी कम मिली, जिसकी कीमत तकरीबन 100000 रुपए थी। अंगूठी कम होने के बाद कारोबारी ने दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए तो थोड़ी देर पहले ग्राहक बनकर आई महिला अंगूठी को चोरी करते हुए कैमरे में कैद हुई दिखाई दी। लेकिन उस समय तक महिला और उसके साथी मौके से फरार हो चुके थे।

आबूलेन चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार मौर्य ने शिकायत पर मौके पर पहुंचते हुए जांच पड़ताल की और फुटेज मैं महिला का चेहरा पहचान कर उसकी तलाश में जुट गए। सोमवार को आबूलेन चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार मौर्य ने एसओजी टीम के साथ हाई प्रोफाइल चोरनी और उसके दो साथियों को खुर्जा में दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान सलमा कुरेशी पत्नी कमल वर्मा निवासी सब्जी मंडी लाल बंगला थाना चकेरी कानपुर और उसके साथी मोहम्मद सलमान पुत्र अब्दुल कलाम निवासी दलेल पुरवा बांसमंडी थाना बेगमगंज कानपुर और राशिद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी तलाक महल थाना बेगमगंज कानपुर के रूप में हुई है।

epmty
epmty
Top