तेजी से बाइक दौड़ाकर साइलेंसर से फोड़ रहे थे पटाखे- कानून में फंसे तो..

तेजी से बाइक दौड़ाकर साइलेंसर से फोड़ रहे थे पटाखे- कानून में फंसे तो..

रुड़की। सड़क पर फर्राटा भरते हुए साइलेंसर के माध्यम से पटाखे फोड़ते जा रहे कई बाइक सवार पुलिस चेकिंग के दौरान कानून के शिेकंजे में फंस गए। जिसके चलते सभी के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस की चेकिंग में कई बालक ऐसे भी आए जो अपने जीवन को दांव पर लगाते हुए बाइक या अन्य वाहन चला रहे थे।

लक्सर पुलिस की ओर से मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक दौड़ाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कई ऐसे युवा कार्यवाही की चपेट में आ गए हैं जो सड़क पर फर्राटा भरते हुए बाइक के साइलेंसर से पटाखे छोड़ रहे थे। पुलिस के इस चेकिंग अभियान में आधा दर्जन बाइक सवारों के अलावा एक स्कूटी और मोडिफाइड साइलेंसर लगी चार बुलेट सीज की गई है। साथ ही मोटरसाइकिल पर नियमों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं लगी होने के आरोप में चालान की कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जनपद के सभी थानों एवं कोतवाली की पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जो मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों के साथ सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। नाबालिक वाहन चालको को भी कार्यवाही की चपेट में लिया जा रहा है।

epmty
epmty
Top