मेरठ जोन में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में इन पुलिसकर्मियों ने मारी बाजी

मेरठ जोन में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में इन पुलिसकर्मियों ने मारी बाजी

मुज़फ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर द्वारा मेरठ जोन, मेरठ की 27वीं अन्तर्जनपदीय कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेंसिग एवं खो-खो) प्रतियोगिता – 2024 का रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में किया गया समापन समारोह का आयोजन, विजेताओं को सम्मानित किया।

अवगत कराना है उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मेरठ जोन, मेरठ की 27वीं अन्तर्जनपदीय कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेंसिग एवं खो-खो) प्रतियोगिता – 2024 का आयोजन दिनांक 08.10.2024 से दिनांक 10.10.2024 तक जनपद मुजफ्फरनगर में किया गया। पुलिस अधीक्षक अपराध/लाईन्स श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद द्वारा 03 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 08.10.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में किया गया था। आज दिनांक 10.10.2024 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल द्वारा प्रतियोगिता का समापन समारोह रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में किया गया। प्रतियोगिता में मेरठ जोन के 07 जनपदों के 225 खिलाडियों द्वारा खेल-भावना व खेल नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया तथा बिना किसा विवाद के प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

समापन समारोह के दौरान सर्वप्रथम सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन्स श्री व्योम बिंदल द्वारा प्रतियगिता के मुख्य अतिथि श्री आदित्य बंसल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिता के ध्वज को महोदय द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन्स श्री व्योम बिंदल को अगली प्रतियोगिता तक सुरक्षित रखने हेतु प्रदान किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी श्री व्योम बिंदल द्वारा इस दायित्व को स्वीकार किया गया। समापन समारोह में सभी खिलाडियों द्वारा अनुशासन के साथ सलामी मंच से मार्च करते हुए महोदय को सलामी दी गयी। महोदय द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिये प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह, उ0नि0 श्री राकेश कुमार गौतम (प्रभारी स्पोर्टस) तथा निर्णायक मण्डल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 03 दिवस रिवार्ड लीव स्वीकृत कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी।

समापन कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह, सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में विजेता/उपविजेताओं की सूची निम्नवत हैः-

कबड्डी पुरुष वर्ग-

विजेताः- गौतमबुद्धनगर

उप विजेताः- मेरठ

कबड्डी महिला वर्ग-

विजेता – गाजियाबाद

उपविजेता- हापुड़

खो-खो पुरूष वर्गः-

विजेताः- गौतमबुध्द नगर

उपविजेताः- मुजफ्फरनगर

खो-खो महिला वर्गः-

विजेताः- हापुड़

उपविजेताः- मुजफ्फरनगर

जिमनास्टिकः-

विजेताः- गौतमबुद्ध नगर

उपविजेताः- मेरठ

फेंसिगः-

प्रथम स्थानः- 1. उ0नि0 श्री राकेश कुमार गौतम, मुजफ्फरनगर

2. है0का0 जोगेन्द्र सिंह, गाजियाबाद

3. है0का0 अमित सिंह, मुजफ्फरनगर

द्वितीय स्थानः- 1. का0 पुष्पेन्द्र सिंह, मुजफ्फरनगर

2. है0का0 अक्षय कुमार, हापुड़

3. है0का0 प्रवीन कुमार, सहारनपुर

Next Story
epmty
epmty
Top