प्रदेश में जुलूस निकालने पर प्रतिबंध- होगी बड़ी कार्यवाही- ADG प्रशांत

प्रदेश में जुलूस निकालने पर प्रतिबंध- होगी बड़ी कार्यवाही- ADG प्रशांत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि पड़ोसी राज्य राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े अंजाम दी गई दर्जी की हत्या की घटना की आड़ में जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति प्रशासन को ज्ञापन देना चाहता है तो अधिकारी उसका ज्ञापन लेंगे। लेकिन किसी को भी राज्य में गड़बड़ी फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई है।

बुधवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का जुलूस निकालना प्रतिबंधित किया गया है। पड़ोसी राज्य राजस्थान के उदयपुर में की गई दर्जी की हत्या की घटना की आड़ में किसी को प्रदेश भर में जलूस निकालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकि इस हत्याकांड के विरोध में रोष स्वरूप यदि कोई व्यक्ति सरकार को ज्ञापन देना चाहता है तो अधिकारी उस व्यक्ति से उसका ज्ञापन जरूर लेंगे।

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया है कि बीते दिन राजस्थान में हुए मर्डर की वारदात के बाद से ही समूचे उत्तर प्रदेश में अपेक्षित सतर्कता बरती जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्त करते हुए शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाने में लगी हुई है।

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि हम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफामों के ऊपर अपनी पैनी नजर बनाकर रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करता है तो पुलिस की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की पूरी तैयारियां की गई है।

epmty
epmty
Top