तीन घंटे में चोरी का खुलासा- चोर सहित चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

तीन घंटे में चोरी का खुलासा- चोर सहित चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। एसपी अभिषेक की अगुवाई में थाना कांधला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम असदपुर जिडाना से हुई मोटरसाईकिल चोरी की घटना का 3 घण्टे की अल्प समयावधि में सफल अनावरण करते हुए 1 वाहन चोर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाईकिल बरामद किया है।

थाना कांधला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम असदपुर जिडाना से हुई मोटरसाईकिल चोरी की घटना का 3 घण्टे की अल्प समयावधि में सफल अनावरण करते हुए 01 वाहन चोर को चोरी की 01 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपी का नाम शाहिल पुत्र जावेद निवासी विधानन्द कालोनी थाना चाँदनी बाग जनपद पानीपत (हरियाणा) है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ज्ञात हो आज दिनांक 16.10.2023 को वादी आशीष कुमार पुत्र जसवीर निवासी असदपुर जिडाना थाना कांधला जनपद शामली द्वारा अपनी बजाज प्लैटिना 110 मोटरसाइकिल नम्बर UP19J8570 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कांधला पर लिखित तहरीर दाखिल की थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजकमल, हैड कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top