चोरी की वारदात का भंडाफोड- चार आरोपियो को दबोचकर की कार्रवाई

चोरी की वारदात का भंडाफोड- चार आरोपियो को दबोचकर की कार्रवाई

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना देवबंद पुलिस ने ट्रक चोरी की वारदात का भंडाफोड करते हुए चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गये ट्रक की नम्बर प्लेट, अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि दिनांक 01/05/2022 को वादी मुकदमा सुधीर कुमार पुत्र सुबेश चन्द निवासी ग्राम किशनपुर माजरा जडौदा पाण्डा थाना बडगाँव जिला सहारनपुर द्वारा अपने ट्रक नम्बर यू0पी011 टी0 4794 के चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना देवबंद पर लिखित तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर थाना देवबंद पर मुकदमा अपराध संख्या 257/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया था, जिसके सफल अनावरण हेतु एसएसपी आकाश तोमर द्वारा आदेशों व निर्देशों के क्रम में थाना देवबंद पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को भायला से नूनाबडी जाने वाले रास्ते पर नहर के पुल के पास से दबोचा गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर मय 1 कारतूस 315 बोर, 3 चाकू, 1 ट्रक नम्बर प्लेट यूपी 11 टी 4794, एक आधार कार्ड, 1 ड्राइविंग लाईसेंस, 1 स्टांप, 1 चैसिस नम्बरप्लेट एमएटी426031ए0डी08958 बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मुस्तकीम पुत्र हबीब निवासी कासिमपुर नवादा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर, मुनीफ पुत्र रईस निवासी मौ0 खालापार मछियारो वाली मस्जिद थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, चरण सिंह पुत्र दिलेराम निवासी ग्राम सन्हेटी थाना झबरेड़ा जनपद उत्तराखण्ड, मोहन पुत्र गुरदेव निवासी ग्राम दाबकी गुर्जर थाना पातड़ा जिला पटियाला पंजाब बताया है।

अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना देवबंद पर मुकदमा अपराध संख्या- 401/2022 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या- 402/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या- 403/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या- 404/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है तथा मुकदमा अपराध संख्या 257/22 धारा 379 आईपीसी मे धारा 411/34 आईपीसी की बढोतरी की गई है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थाना देवबंद के प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह, ब्रजपाल सिंह, हैड कांस्टेबल राहुल त्यागी, कांस्टेबल सचिन कुमार, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top