योजनाबद्ध तरीके से की गई थी पैथोलॉजी लैब में चोरी- दो अरेस्ट

योजनाबद्ध तरीके से की गई थी पैथोलॉजी लैब में चोरी- दो अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधों की रोकथाम में लगी जनपद की थाना तितावी पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर महज 6 घंटे के भीतर शत प्रतिशत माल की बरामदगी के साथ पैथोलॉजी लैब में हुई चोरी के मामले का अनावरण कर दिया है।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी थाना अध्यक्ष मुकेश सोलंकी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 28 जून को अज्ञात बदमाशों ने पैथोलॉजी लैब से सामान चोरी कर घटना को अंजाम दिया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित पैथोलॉजी लैब संचालक की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पैथोलॉजी लैब में चोरी होने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी।

थाना अध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया है कि पुलिस जिस समय गश्त करती हुई गांव लालूखेड़ी के जंगल में पहुंची तो वहां पर दो संदिग्ध युवक पुलिस के हाथ लग गए। जनपद शामली की थाना कोतवाली पुलिस क्षेत्र के मोहल्ला नूरानी मस्जिद निवासी राजू उर्फ रजत पुत्र मोहम्मद रफी तथा विजय पुत्र जगदीश निवासी ग्राम टिटौली थाना आदर्श मंडी शामली से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो वह पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके चलते पुलिस द्वारा पूछताछ में सख्ती बरती गई जिसके बाद दोनों ने सारा मामला उगल दिया।

पुलिस ने दोनों बदमाशों की निशानदेही पर एचपी कंपनी का लैपटॉप, ब्लड चेक करने वाली मशीन, एक प्रिंटर कैनन कंपनी, घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स बाईक तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

थाना अध्यक्ष ने बताया है कि दोनों बदमाशों ने पैथोलॉजी लैब के भीतर चोरी की घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। बदमाशों ने पहले पैथोलॉजी लैब संचालक को लालूखेड़ी गांव में किसी मरीज के होने की बात कहकर फोन करके बुलाया। इसके बाद अपने मोबाइल के स्विच ऑफ कर वह पैथोलॉजी लैब संचालक के वहां से हटते ही चोरी करने पहुंच गए और पैथोलॉजी लैब संचालक की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए वहां से सामान चोरी कर फरार हो गए।

epmty
epmty
Top