तिरंगे से युवक कर रहा था ऐसा काम-अरेस्ट कर पुलिस ने कराई जेल की सैर

तिरंगे से युवक कर रहा था ऐसा काम-अरेस्ट कर पुलिस ने कराई जेल की सैर

लखनऊ। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का गलत इस्तेमाल करते हुए युवक ने सिलाई मशीन की उससे साफ सफाई करनी शुरू कर दी। किसी ने तिरंगे के अपमान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने गांव में पहुंचकर राष्ट्रीय गौरव तिरंगे का अपमान करने वाले दर्जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर खड्डा थाना क्षेत्र के गांव लखवा-लखुई गांव के रहने वाले युवक नेवाज अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल हो रहे वीडियो में युवक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से अपने घर की सिलाई मशीन की पूरे इत्मीनान के साथ साफ सफाई करते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को शेयर करते हुए जब लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए तो तकरीबन 53 सेकंड के इस वीडियो की जानकारी पुलिस के पास तक पहुंच गई।

तिरंगे के अपमान का वीडियो सामने आने के बाद खडडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और गांव में पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने राष्ट्रीय गौरव अपमान के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किए गए नेवाज अली को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top