छत पर चढ़े युवक ने रुतबा बढ़ाने को की फायरिंग-पुलिस ने किया अरेस्ट

छत पर चढ़े युवक ने रुतबा बढ़ाने को की फायरिंग-पुलिस ने किया अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। पुलिस की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद युवाओं के भीतर अपना रुतबा बढ़ाने के लिए हथियार लहराने अथवा फायरिंग करने का सिलसिला बंद होने के बजाय लगातार आगे बढ़ रहा है। जबकि कानून तोड़ने वालों की इस प्रकार की हरकत आमतौर पर बहुत से मौकों पर बेगुनाहों की जान लेती रही है। सोशल मीडिया पर छत के ऊपर चढ़कर गोली चलाने का मामला वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

शनिवार की सवेरे सोशल मीडिया पर एक फोटो एवं वीडियों तेजी के साथ वायरल हो हुआ, जिसमें एक युवक अपने मकान की छत पर चढ़ने के बाद रिवाल्वर से आसमान की तरफ फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। तहकीकात किए जाने पर उक्त वीडियो चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दूधली का होना बताया जा रहा है। वीडियो को देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वायरल हो रहा वीडियो वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले का है। वीडियो में फायरिंग के समय 10 मार्च को प्रदेश में ठाकुरों का राज आने की बात कही जा रही है। जैसे ही मकान की छत पर फायरिंग करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही थाना चरथावल पुलिस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

चरथावल प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ करनी आरंभ कर रखी है।



epmty
epmty
Top