मोहर्रम के जुलूस में फहराया था चांद लगा तिरंगा- 5 को अरेस्ट कर दिखाई..
बहराइच। मोहर्रम के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान तिरंगे पर चांद बनाकर उसे फहराने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चांद लगे तिरंगे को जलूस में फहराने का जब विरोध किया गया तो बहुसंख्यक समाज के युवक को जान से मारने की धमकी दी गई थी। दरअसल पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआ पारा गांव में मुहर्रम के मौके पर दोपहर के समय जुलूस निकाला गया था। 28 जुलाई को निकाले गए इस मातमी जुलूस में शामिल हुए शिया समुदाय के लोग अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे, लेकिन इस तिरंगे पर बीच में अशोक चक्र की जगह चांद अंकित करवा दिया गया था।
मोहर्रम का यह जुलूस जब कर्बला से चलकर बाजार में पहुंचा तो बहुसंख्यक समाज के लोगों ने फहराये जा रहे चांद लगे तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। बहुसंख्यक समाज के युवक द्वारा विरोध दर्ज कराने पर समुदाय विशेष के दो युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ उसे सिर कलम करने की चेतावनी दी थी। युवक ने पयागपुर थाने में पहुंचकर इस मामले की शिकायत की थी।
पयागपुर प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया है कि राष्ट्र गौरव का अपमान करने के मामले में वांछित 5 आरोपियों को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ईशा हाफिज, मुस्लिम, ताहिर, सिकंदर और शहंशाह शामिल है।