3 इंस्पेक्टरों एवं 62 सब इंस्पेक्टरों के तबादले से हड़कंप

3 इंस्पेक्टरों एवं 62 सब इंस्पेक्टरों के तबादले से हड़कंप

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टरों एवं सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक के रडार पर अभी कई थानेदार रह गए हैं। तबादला निर्देश जारी करने के साथ ही एसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की ओर से किए गए तबादलों के अंतर्गत 3 इंस्पेक्टरों के अलावा 62 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। तबादला किए गए कई इस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर ऐसे रहे हैं जो पुलिस लाइन में थे। पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अफसरों को अब फील्ड यूनिट में भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा है कि बेहतर कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले में यह तबादले किए गए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशों पर जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार शुक्ल को पुलिस लाइन से कोतवाली का उपनिरीक्षक बनाया है, जबकि अनुराग सिंह को फूलपुर थाने में तैनात किया है। बलिया से आए इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह को क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया है।

सब इंस्पेक्टरों के तबादलों में अश्वनी कुमार मिश्रा को लोहरा से बदरका चौकी, और बदरका चौकी पर तैनात रहे विजय कुमार शुक्ला का यातायात कार्यालय, रोडवेज चौकी पर तैनात रहे श्रीप्रकाश शुक्ला को स्वाट टीम में तैनात किया गया है जबकि जीयनपुर कोतवाली में तैनात सुनील कुमार दूबे को रोडवेज का चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना मुबारकपुर में तैनात रामकृष्ण सिंह को सठियांव चौकी, रासेपुर तरवां में तैनात अखिलेश कुमार चौबे को लोहरा का चौकी प्रभारी बनाया गया है। महराजगंज में तैनात प्रमोद कुमार सिंह को रासेपुर चौकी, गंभीरपुर में तैनात राजेन्द्र प्रसाद पटेल को पकड़ी चौकी, पुलिस लाइन में तैनात शिव सागर यादव को गंभीरपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

संजय कुमार सिंह को देवगांव से निजामाबाद, देवेन्द्र कुमार सिंह को कप्तानगंज से जीयनपुर, अजीत कुमार चौधरी को मेंहनगर से मुबारकपुर, यशवंत सिंह को अहिरौला से अतरौलिया, शमशाद अली को निजामाबाद से तहबरपुर में तैनात किया गया है। रामनिहाल वर्मा को गंभीरपुर से कंधरापुर, अजय प्रताप सिंह को पकड़ी से रानी की सराय, ओम प्रकाश सिंह को बोंगरिया से मेंहनगर, शंकर यादव को महुला से जीयनपुर, अनुज कुमार पांडेय को सठियांव से कंधरापुर, गोपालजी को अतरौलिया से थाना बरदह, राजेन्द्र कुमार को अतरौलिया से सिधारी, प्रमोद यादव को मेंहनगर से कप्तानगंज, ओंकार पांडेय को पुलिस लाइन से गंभीरपुर, हरिश्चन्द्र प्रसाद को तरवां से थाना फूलपुर, विपिन कुमार सिंह को बरदह से थाना फूलपुर, कमला प्रसाद यादव को कप्तानगंज से बरदह, श्याम सिंह को जीयनपुर से बिलरियागंज, आकाश कुमार को बिलरियागंज से रानी की सराय, रामबहादुर यादव को कंधरापुर से गंभीरपुर में तैनात किया गया है।

थाना तरवां में तैनात सौरभ कुमार त्रिपाठी बोगरियां चौकी, और रसीदगंज चौकी पर तैनात नवल किशोर सिंह को फरिहां चौकी का इंजार्च बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उमाकांत शुक्ला को रसीदगंज, रौनापार थाने में तैनात राजेश कुमार को अजमतगढ़, विजय नारायन पांडेय इमिलिया से माहुल, प्रदीप कुमार राही को जीयनपुर से इमिलिया, धीरेन्द्र बहादुर सिंह को माहुल से कचहरी कोतवाली, गोपाल प्रसाद मौर्य को बड़ा सरायखालसा से महुला, जगदीश प्रसाद को दीदारगंज से सेमरी, बेंचू प्रसाद यादव को सेमरी से बड़सरा खालसा में तैनात किया है।

परमहंस सिंह को पुलिस लाइन से दीदारगंज और जय प्रकाश को पुलिस लाइन से पवई में तैनात किया गया है। बृजेन्द्र प्रसाद, लौजारी राम, मान सिंह, अभिषेक सिंह सभी पुलिस लाइन से क्रमशरू रौनापार, निजामाबाद, देवगांव, मेंहनगर में तैनात किया गया है। मेंहनगर में तैनात मोहम्मद आसिफ को रौनापार, पुलिस लाइन में तैनात सच्चिदानंद यादव को पीआरओ बनाया गया है।

मनोज कुमार विश्वकर्मा को पवई से देवगांव, जफर खान को सिधारी से कंधरापुर, सूरज चौधरी को सिधारी से देवगांव, मेहरे आलम को देवगांव से सिधारी, उमेश चन्द्र यादव को देवगांव से अतरौलिया, सुल्तान सिंह को अतरौलिया से महाराजगंज, प्रभात पाठक को अहिरौला से अतरौलिया, राम कृपाल सोनकर को अहिरौला से तहबरपुर, सुरेन्द्रनाथ को तहबरपुर से अहिरौला, रमाशंकर दूबे को पुलिस लाइन से अहिरौला, अजीत सिंह को पुलिस लाइन से तरवां, मदन कुमार गुप्ता, उमाकांत यादव को पुलिस लाइन से जीयनपुर, सुबोध कुमार सिंह और रतन कुमार सिंह को पुलिस लाइन से कंधरापुर में तैनात किया गया है।

epmty
epmty
Top