कनेक्शन काटने पहुंची टीम को बना लिया बंधक

कनेक्शन काटने पहुंची टीम को बना लिया बंधक
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। मवाना क्षेत्र के गांव भैंसा में रविवार को बिजली कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। पुलिस को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टीम को बंधन मुक्त कराया।

शनिवार को बिजली विभाग द्वारा अभियान चलाकर करीब 250 लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए थे। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने सब डिवीजन पर पहुंचकर अधिशासी अभियंता समेत अन्य कार्यालयों की तालाबंदी करते हुए धरना प्रदर्शन किया था। देर शाम तक धरना देने के बाद सोमवार को दोबारा आंदोलन की चेतावनी देते हुए ग्रामीण लौट आए थे। रविवार को बिजली विभाग की टीम गांव भैंसा में कनेक्शन काटने पहुंच गई।इस पर ग्रामीणों ने टीम का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया। टीम के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक टीम को मुक्त कराया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनका गन्ना भुगतान नहीं होगा और अगर उनके कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काटे जाते हैं तो वह ऐसे कार्रवाई करते रहेंगे। इस मौके पर भाकियू पदाधिकारी भी किसानों के साथ रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top