फर्राटा भर रही कार बनी आग का गोला- पुलिस ने ऐसे बचाई 4 की जान

फर्राटा भर रही कार बनी आग का गोला- पुलिस ने ऐसे बचाई 4 की जान

सिद्धार्थनगर। सड़क पर फर्राटा भरते हुई दौड़ रही कार अचानक से चलते चलते आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई। कार से निकल रही आग की लपटों को देखकर पुलिस ने उसे रुकवाने की कोशिश की, लेकिन कार सवार उसे दौड़ाने में लगे रहे। परंतु पुलिस ने पीछा कर ओवरटेक करते हुए कार रूकवाई और भीतर बैठे लोगों की जान बचा ली।

दरअसल सिद्धार्थ नगर के शिव नगर डिडई थाना क्षेत्र के गांव तिलौली मैं सड़क पर दौड़ रही कार अचानक से आग का गोला बन गई। चलती कार में लगी आग को देखकर पुलिस ने उसे रुकवाने की कोशिश की। लेकिन कार सवार ब्रेक लगाने के बजाय लगातार उसे दौड़ाते रहे। पुलिस ने तकरीबन 500 मीटर तक पीछा करने के बाद ओवरटेक करते हुए कार को रुकवाया और उसमें बैठे चार लोगों को बाहर निकाला। जैसे ही कार के भीतर बैठे लोग बाहर निकले वैसे ही आग धू-धू करके जलते हुए राख हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब इंस्पेक्टर दिनेश यादव और हेड कांस्टेबल उपेंद्र प्रजापति आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार के नीचे इंजन में उन्होंने आग लगी देखी, जिसे कार में सवार लोग नहीं देख पाए थे। इंस्पेक्टर दिनेश यादव ने कार चला रहे व्यक्ति को हाथ देकर कार रोकने का इशारा भी किया लेकिन वह नजरअंदाज कर आगे बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया और ओवरटेक कर कार को रुकवाते हुए भीतर बैठे लोगों को जल्दी में बाहर निकलने के लिए शोर मचाया। जैसे ही कार में बैठे लोग बाहर आए, वैसे ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई।



epmty
epmty
Top