शर्ट में आग लगाकर नदी में छलांग लगाने वाले स्टंटबाज का हुआ ऐसा इलाज

शर्ट में आग लगाकर नदी में छलांग लगाने वाले स्टंटबाज का हुआ ऐसा इलाज

उन्नाव। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के जश्न में डूबे स्टंटबाज ने अपनी बाइक के ऊपर तिरंगा बांधा और सड़क पर फर्राटा भरने के बाद अपनी शर्ट में आग लगा दी। इसके बाद उसने मामले को सनसनीखेज बनाते नदी के भीतर छलांग लगा दी। इस तमाम ड्रामे के दौरान युवक के स्टंट को देखने के लिए भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। खौफनाकर इस स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जान जोखिम में डालकर स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे सोहरामऊ थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाम के समय आदमपुर बरेठी से होकर बहने वाली साईं नदी के किनारे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हुई थी। नदी के किनारे बनी एक चकरोड़ पर बाइक सवार युवक स्टंट करने के लिए पहुंचा। पहले तो युवक ने अपनी शर्ट में आग लगाई और बाइक को स्टार्ट कर चकरोड पर दौड़ा दी। तकरीबन 300 मीटर दौड़ने के बाद वह बाइक समेत नदी के भीतर कूद गया। उसके इस हैरतअंगेज करतब को देखकर भीड़ में शामिल सभी लोग बुरी तरह से हैरान रह गए। नदी के भीतर कूदे युवक के साथी उसे बचाने के लिए पानी में उतर गए और उसे बाहर निकालकर ले आये।

बुधवार को जानलेवा इस स्टंट का मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो मामले की जांच पड़ताल करते हुए आदमपुर बरेठी के रहने वाले कल्लू के बेटे भीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि नदी के भीतर आग लगाकर कूदने वाला कल्लू तकरीबन 2 साल पहले सर्कस में बाइक पर स्टंट दिखाने का काम करता था। उसके बाद वह अपने पिता के साथ पंजाब में राजगीर का काम करने के लिए पहुंच गया।

epmty
epmty
Top