जिस अटाला में पुलिस पर बरसे थे ईट पत्थर वहां बेटियों से मिला SSP को पानी

जिस अटाला में पुलिस पर बरसे थे ईट पत्थर वहां बेटियों से मिला SSP को पानी

प्रयागराज। वक्त बदलते हुए देर नहीं लगती है। प्रयागराज के जिस अटाला एरिया में पिछले शुक्रवार यानी 10 जून को जुमे की नमाज के बाद पुलिस के ऊपर ईट पत्थर बरस रहे थे वहां आज तारीख बदलते ही सुरक्षा के लिहाज से मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे एवं अन्य पुलिसकर्मियों को तपती धूप में पहुंची दो बेटियों ने पानी का ऑफर दिया। चिलचिलाती गर्मी में पानी लेकर पहुंची बेटियों के ऑफर को एसएसपी ने दिल से स्वीकार कर बेटियों को शाबाशी और दिल के भीतर से ढेरों दुआएं दी।

दरअसल आज शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे जनपद भर के साथ-साथ महानगर प्रयागराज तथा अटाला एरिया पर विशेष रुप से अपनी निगाहें लगाए हुए बैठे थे। अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे जब चिलचिलाती गर्मी और धूप के बीच प्रयागराज के अटाला एरिया में पहुंचे और उन्हें दो बेटियों ने चिलचिलाती धूप और भारी गर्मी में ड्यूटी देते हुए देखा तो दो सगी बहनों सारा और हलीमा हिम्मत जुटाकर अपने साथ एसएससी और अन्य पुलिसकर्मियों के लिए बोतल में भरकर ठंडा पानी लेकर पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पुलिसकर्मियों को वह पानी पीने के लिए दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी बेटियों के ऑफर को दिल से स्वीकार करते हुए बेटियों द्वारा लाए गए पानी को पीकर अपनी प्यास बुझाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने दोनों बहनों को अपना निजी मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि यदि कोई भी बाहरी शरारती तत्व इलाके में आए अथवा दिखाई दे तो तुरंत फोन करते हुए मुझे जानकारी दें। मैं स्वयं दल-बल के साथ उन्हें पकड़ने के लिए यहां पर आऊंगा।

उल्लेखनीय है पिछले एक हफ़्ते से लगातार एसएसपी, डीएम और उनका पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला दिन रात एक करते हुए पसीना बहाते हुए शांति व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने और क़ानून को हाथ में लेने वालों की गिरफ़्तारी में लगा हुआ है।

एसएसपी अजय कुमार ने यह भी बताया कि अटाला या प्रयागराज ज़िले के किसी भी इलाक़े का माहौल ख़राब करने की खुली छूट किसी को नहीं दी जाएगी।

epmty
epmty
Top